Range Rover Velar
Range Rover Velar

New Range Rover Velar: जब भी लग्जरी वाहनों की बात आएगी उसमे Range Rover का नाम जरुर आएगा. जो की कंपनी भारतीय बाजारों में New Range Rover Velar की बुकिंग शुरु कर दी है. कहा जा रहा है की New Range Rover Velar डायनामिक एचएसई में उपलब्ध होगा.

Range Rover Velar
Range Rover Velar

यह भी पढ़ें : 6-7 Seater को अब भूल जाए, सिर्फ 14 लाख में ही मिल रही है 8-सीटर कारें

दोस्तों आने वाले Range Rover Velar दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगा. जिसमे 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल है. जिसमे देखने वाली बात यह है की New Range Rover Velar की डिलीवरी सितंबर 2023 से शुरू होने वाली है.

आपको बता दे की New Range Rover Velar में डीआरएल के साथ नए पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स भी मौजूद होंगे. इतना ही नही इसमें फ्रंट ग्रिल होगी भी देखने को मिलेंगे. साथ ही दो कलर ऑप्शन के साथ ग्रे दिए भी दिए जिसमे मेटैलिक वैरेसिन ब्लू और प्रीमियम मेटैलिक ज़ेडर भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Creta के लिए मुसीबत बन रही ये 10.7 लाख की SUV, मार्केट में हो रही धरल्ले से बिक्री

New Range Rover Velar में एयर वेंट पर नई मूनलाइट क्रोम डिटेल्स दी गई है. साथ ही इस कार में कम्फर्ट, ग्रास-ग्रेवल-स्नो, मड-रट्स, सैंड जैसे कई तरह के फीचर्स भी दिए गए है. जिससे इस गाड़ी को बढ़िया रिस्पॉन्स सिस्टम मिलता है. जबकि इस गाड़ी में नए वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलता है. वही लॉन्च हुआ Okinawa Okhi 90 EV

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.