Okinawa Okhi 90 EV
Okinawa Okhi 90 EV

Okinawa Okhi 90 EV: लोकप्रिय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने अपना नया खिलाड़ी को मैदान में उतार दिया है. यानी की कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी-90 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 1.86 लाख रुपये है.

Okinawa Okhi 90 EV
Okinawa Okhi 90 EV

यह भी पढ़ें : नए अवतार में आने वाली है Honda Shine 125, देगी 123.94cc की तगड़ा इंजन

दोस्तों 1.86 लाख रुपये ही इसकी एक्स-शोरूम कीमत भी है. बताया जा रहा की Okinawa Okhi 90 EV में किसी भी तरह का कोई बदलाव नही किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार Okinawa Okhi 90 EV की डिलीवरी इसी सितंबर से शुरु कर दी जाएगी. जो की अब कंपनी इसे नए बैटरी पैक के साथ पेश की है.

आपको बता दे की Okinawa Okhi 90 EV ASI-156 3 कंप्लाइंट के साथ आता है. इसमें एक खास बात यह है की ये अगली पीढ़ी की मोटर और टेक्नोलॉजी के साथ आती है. Okinawa Okhi 90 EV फ्रंट में हाइड्रोलिक सस्पेंशन यूनिट दिया गया है. वही पीछे डबल शॉकर सेटअप लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें : TVS और Bajaj के कई बाइक्स को धुल चटा रही Hero Xtreme 160R, मिल रही कई वेरिएंट

Okinawa Okhi 90 EV में इन सभी चीज के अलावा ऑटो-कट फ़ंक्शन के साथ एक माइक्रो-चार्जर भी दिया जाता है. वही इसमें फीचर्स के रुप में पूरे पोर्टफोलियो को अपग्रेड करने वाली है. जबकि आप भी है Honda Activa के शौक़ीन तो आपको अब 80 हजार रूपये खर्च करनेकी जरूरत नहीं

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.