Bajaj CT 110X: कम कीमत में खरीदने की सोच रहे है बाइक तो हो जाईये खुश बजाज कंपनी आपका सपना कर देगी पूरा जी हाँ दरअसल इस समय मानसून चल रही है और बताया यह जा रहा है की Bajaj CT 110X पर अभी 30% की भारी छुट चल रही है. चलिए जानते है पहले Bajaj CT 110X की फीचर्स के बारे में….

यह भी पढ़े – मात्र 10 हजार में घर ले जाए Bajaj CT110X, देती है 70Kmpl की शानदार माईलेज
Bajaj CT 110X की इंजन क्षमता 115.45 cc की है. 8.6 PS पॉवर के साथ 9.81 Nm की Torque उत्पन्न करती है. अच्छे सड़कों पर शानदार 80kmpl की माइलेज देने की क्षमता रखती है. और ड्रम ब्रेक के साथ ट्यूब वाली टायर आती है इसमें दो वेरिएंट है Bajaj CT 110X Kick Start जिसका कीमत मात्र Rs.59,104 रूपये है.
अगर इस बाइक की माइलेज का मुकाबला कोई दे सकता है तो वह है Bajaj Platina की बाइक बाकी Bajaj CT 110X अपने आप में खुद ही एक पॉवरफुल बाइक है. 11 लीटर की तेल टंकी है. और स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों दिए गए है. Clutch Wet, Multi Plate है.
Bajaj CT 110X में कॉम्बी ब्रेक दिया गया है. साथ ही कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरूआती कीमत Rs.59,104 रूपये है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 69,216 रूपये है. साथ ही अभी जुलाई ऑफर चल रही है जिसके तहत आपको अधिकतम 30% तक की भारी छुट भी मिल सकती है.