Bajaj CT110X
Bajaj CT110X

Bajaj CT110X: दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी Bajaj ने अपनी Bajaj CT110X बाइक पर एक बड़ा एलान किया है की इस बाइक को आप केवल 10 हजार की डाउन पेरमेंट पर ही खरीद सकते है. बल्कि आपको 9.7% ब्याज की दर तीन साल तक 2,027 रूपए की मासिक आय देने होंगे. हालाकिं कंपनी के द्वारा यह बड़ा ऑफर आपको केवल इसी महीने तक मिलने जा रहा है.

Bajaj CT110X
Bajaj CT110X

यह भी पढ़े – TVS के इस बाइक के आने से हो जाएगी, हीरो के कई बाइक्स की मार्केट से छुट्टी

Bajaj CT110X बाइक की शोरूम कीमत

Bajaj CT110X बाइक 2 वेरिएंटस में उपलब्ध है. जिसमे Bajaj CT 110X Kick Start है. जिसकी एक्स – शोरूम कीमत 59,104 रूपए है. और वही इस बाइक की दूसरा वेरिएंट Bajaj CT 110X Electric Start है जिसकी एक्स – शोरूम कीमत 69,216 रूपए है. और वही Bajaj CT110X बाइक 3 कलर्स मैटे व्हाइट ग्रीन, इबोनी ब्लैक-रेड, इबोनी ब्लैक-ब्लू में उपलब्ध है.

Bajaj CT110X बाइक की शानदार माईलेज

Bajaj CT110X बाइक में 115.45cc का BS6 इंजन दिया गया है. जो 8.6 PS और 9.81 NM का टार्क जनरेट करती है. साथ ही इस बाइक की ड्राईवर की सैफ्टी के लिए इसके दोनों टायरों में ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. Bajaj CT110X बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 11L का है. जो 70Kmpl की शानदार माईलेज देती है. वही इस बाइक की अधिकतम स्पीड 90kmph की है.

यह भी पढ़े – 65 kmpl की जबरदस्त माइलेज के साथ हौंडा लॉन्च करेगा Hero Hunk बाइक, सभी फीचर्स होंगे बवाल

Bajaj CT110X बाइक की एडवांस फीचर्स

Bajaj CT110X बाइक की कुल वजन 127kg है. साथ ही इस बाइक में अनेकों तरह के नए फीचर्स भी दिए गए है. जैसे कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, DRLs, एनालॉग ओडोमीटर, किक और सेल्फ स्टार्ट की सुविधा, इत्यादी फीचर्स दिए गए है. वही Bajaj CT110X बाइक का भारतीय बाजारों में सीधा मुकाबला TVS Radeon, Hero Splendor Plus बाइक से होगा.