KIA EV6
KIA EV6

KIA Electric Car: दोस्तों अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार लेने के लिए सोच रहे हो तो आपके लिए KIA कंपनी की KIA EV6 कार बहुत ही अच्छा होगा. हालांकि इस कार की कीमत बहुत ज्यादा है. जो आम लोगों के बजट में नहीं है. लेकिन इस इलेक्ट्रिक कार की बजट के हिसाब से शानदार फीचर्स भी है.

KIA EV6
KIA EV6

यह भी पढ़े – Toyota Hilux पर मिल रहा है 6 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर का जल्दी उठाए लाभ

KIA EV6 कार की शोरूम कीमत

KIA EV6 कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है. KIA EV6 कार का बेस मॉडल EV6 जीटी line है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 60.95 लाख है. वही KIA EV6 कार का टॉप मॉडल EV6 जीटी line एडब्ल्यूपी (EV6 GT Line AWP) है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 65.95 लाख रुपए है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में 5 सीटों की क्षमता है.

KIA EV6 कार देगी 750Km की रेंज

KIA EV6 कार में 77.4Kwh की लिथियम आयन बैटरी लगा हुआ है जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 750Km की रेंज देती है. KIA EV6 कार मैं सिंगल मोटर लगा हुआ है जो 229 PS की पावर और 350NM का टोर्क देता है. वही यह इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) सिर्फ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से चलती हैं.

यह भी पढ़े – Maruti Suzuki Invicto और Toyota Innova Hycross में कौन है सबसे बढ़िया, जाने पूरी डिटेल

KIA EV6 कार की शानदार फीचर्स

KIA EV6 कार में अनेकों तरह के नए फीचर्स लगा हुआ है. जैसे 14-स्पीकर मेरेडियन सिस्टम, वायरलैस फोन चार्जिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल इत्यादि और KIA EV6 कार में पैसेंजर सेफ्टी भी दी गई है. जैसे 8 ईयरबैग,ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (Automatic emergency braking), लेन-कीप असिस्ट इत्यादि.