TVS Victor 125
TVS Victor 125

TVS Victor 125: दोस्तों अभी के समय के अनुसार सड़क पर चलने वाली वाहन में दो पहिये का नाम सबसे ज्यादा आता है. जिसके चलते बाइक निर्माता कंपनी TVS ने एक बार फिर से नए अपडेटेड के साथ TVS Victor 125 को लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक की फीचर्स और माईलेज के सामने Hero HF Deluxe 135 बाइक भी फीकी पर रही है.

 TVS Victor 125
TVS Victor 125

यह भी पढ़े – मार्केट में बहुत ही जल्द लॉन्च होने वाली है TVS का यह खतरनाक बाइक, माईलेज और फीचर्स में है TVS Apache RTR160 की बाप

TVS Victor 125 की शोरूम कीमत

TVS Victor 125 बाइक कुल 6 वैरिएंट्स में आती है. जिनकी एक्स-शोरूम की कीमत 70,000 रुपये से 75,602 रुपये के बीच है. हालाकिं इस बाइक की लॉन्च होने की कोई परफेक्ट तारीख नहीं बताया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार TVS Victor 125 बाइक को साल 2023 के अक्टूबर महीने में लॉन्च कर दी जाएगी.

TVS Victor 125 बाइक की शानदार माईलेज

TVS Victor 125 बाइक में 109.7CC की BSVI इंजन दी जाएगी. जोकि 9.5 PS और 9.4 Nm का टार्क क्षमता देगी. वही इस बाइक के अगले टायर में डिस्क ब्रैक और पिछले टायर में ड्रम ब्रैक लगा हुआ मिलेगा. साथ ही TVS कंपनी के मुताबिक TVS Victor 125 बाइक 72Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माईलेज देगी.

यह भी पढ़े – Hero HF Deluxe 135: हीरो कंपनी ने पहली बार लॉन्च किया 135 cc के सेगमेंट में बाइक, फीचर्स के मामले में है Hero Glamour की बाप

TVS Victor 125 बाइक की फीचर्स

TVS Victor 125 बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 8 लीटर का है. साथ ही इस बाइक में अनेकों तरह के नए फीचर्स देखने को मिलेगा. जैसे अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स,सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हज़ार्ड लैंप (hazard lamp) और इस TVS Victor 125 बाइक में सबसे बड़ी सीट जैसे सुविधाजनक फीचर्स लगा हुआ मिलेगा.