TVS Fiero 125
TVS Fiero 125

TVS Fiero 125: दोस्तों दो पहिये बाइक में एक TVS की कंपनी भी बहुत बड़ी कंपनी है. इन कंपनी की बाइक की मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड रहती है. जिसके चलते TVS की कंपनी ने बहुत ही जल्द TVS Fiero 125 बाइक को लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक की माईलेज और फीचर्स के सामने TVS Apache RTR160 बाइक भी फीकी पर रही है.

TVS Fiero 125
TVS Fiero 125

यह भी पढ़े – Royal Enfield Hunter 350 बाइक को खरीदने के लिए शोरूम में मची हुई होड़, जानिए क्या है इस बाइक की कीमत और फीचर्स

TVS Fiero 125 बाइक की सस्ती कीमत

वही बात करे इस बाइक की कीमत के बाड़े में तो यह TVS Fiero 125 बाइक की एक्स-शोरूम की कीमत मात्र 80,000 रूपए है. जोकि EMI पर भी उपलब्हाध होंगे. हालाकिं अभी तक इस बाइक की लॉन्च होने की पूरी जानकारियां नहीं मिली है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाइक को अक्टूबर 2023 में लॉन्च कर दिया जायेगा.

TVS Fiero 125 बाइक की फीचेर्स

TVS Fiero 125: वही इस बाइक में आपको 125 CC का BSVI इंजन लगा हुआ होगा. और वही इस बाइक में अनेकों तरह के फीचेर्स देखने को मिलेगा. जैसे में डिजिटल स्पीडोमीटर (digital speedometer), डिजिटल औडोमीटर, डिजिटल ट्रीपमीटर मोबाइल कनेक्टिविटी ईत्यादी फीचेर्स लगा हुआ देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़े – Honda CB Shine: 80kmpl का जबरदस्त माइलेज देने वाला Honda CB Shine बाइक, मात्र ₹16,000 में ख़रीदे शोरूम में चल रही बम्पर ऑफर

TVS Fiero 125 बाइक की शानदार माईलेज

दोस्तों TVS Fiero 125 बाइक की सबसे खास बात इसकी माईलेज है. जोकि एक लीटर पेट्रोल में 60Kmpl प्रति लीटर की हिअस्ब से माईलेज देती है. वही यह बाइक के अगले टायर में डिस्क ब्रेक और पिछले पिछले टायर में ड्रम ब्रेक लगा हुआ रहेगा. वही यह बाइक पर Bikedekho न्यूज़ चैनल के अनुसार साढ़े 3 स्टार लगा हुआ है.