TVS Raider 125 bike price
TVS Raider 125 bike price

TVS Raider 125: दोस्तों ऑटो मोटर कंपनी TVS की एक बाइक TVS Raider मार्केट में चारो ओर तहलका मचाये हुए है. जी हना दोस्तों TVS कम्पनी की यह बाइक Bajaj कम्पनी को भी अपने लुक और फीचर्स से पीछे किये हुए है. अब तो TVS बाइक की नए वेरिएंट की भी लॉन्च हो चुकी है.

TVS Raider 125
TVS Raider 125

यह भी पढ़े – TVS Raider 125 vs Bajaj Pulsar NS: जानिये दोनों के बारे में पूरी डिटेल्स कौन है किससे बेहतर कीमत माइलेज और इंजन क्षमता सब कुछ

TVS Raider 125 की इंजन

TVS Raider 125 की यह बाइक की इंजन क्षमता(Engine Capacity) 124.8 cc की है. वहीँ गियर 5 Speed Manual दिया गया है. जबकि इसका कुल वजन 123 kg है. और TVS Raider 125 की तेल टंकी की क्षमता(Fuel Tank Capacity) 10 लीटर की है. और 780 मिलीमीटर की इसका सीट हाईट है.

TVS Raider 125 के वेरिएंट एवं उसके प्राइस

Raider 125 Drum और इसका प्राइस ₹ 91,356 रूपये है वहीँ Raider 125 Single Seat – Disc की प्राइस ₹ 95,542 रूपये है. Raider 125 Disc की कीमत ₹ 96,527 रूपये है. जबकि सबसे अधिक कीमत की वेरिएंट Raider 125 SmartXonnect इसका कीमत ₹ 1,04,645 रूपये है.

यह भी पढ़े – TVS Raider को धुल चटाने मार्केट में आ गई बजाज की नई बाइक Bajaj Pulsar NS125 5वें गियर में पकड़ेगी 110kmph की स्पीड

TVS Raider 125 की कीमत और EMI

दोस्तों Bajaj Pulsar NS को धुँआ-धुँआ किये हुए है TVS Raider 125 इस बाइक की कीमत भी बिलकुल आपके बजट में फिट बैठेगी इसकी कीमत ₹ 91,356 रूपये है. वहीँ EMI पर भी इस बाइक को ₹ 3,098 रूपये के मासिक क़िस्त पर आसानी से खरीद सकते है.

यह भी पढ़े – Bajaj ने मार्केट में उतारा नया बाइक सदमा में है KTM RC अब कौन पूछेगा, Bajaj के यह बाइक सबको खिंच रहा है अपनी ओर

TVS Raider 125 बाइक की इंजन काफी पावरफुल है यह इंजन 8.37 kW के पॉवर के साथ-साथ 11.2 NM का टॉर्क भी उत्पन्न करती है. इस बाइक की हाईएस्ट स्पीड 100kmph है. TVS Raider 125 कुल 7 खुबसूरत रंगों में उपलब्ध है. Blazing Blue काफी पोपुलर कलर है.

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.