Royal Enfield 650 bike price
Royal Enfield 650 bike price

Royal Enfield: देश में एक तभके के लोग रॉयल Enfield के दीवाने है अभी तक पूरी दुनिया में टू व्हीलर सेगमेंट में Royal Enfield का एकतरफा राज रहा है. वही कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में क्लासिक-350 का नाम ऊपर रहा है. दोस्तों अब रॉयल एनफील्ड 350 cc के ऊपर काफी दिनों तक राज किया है अब अगला नंबर 650cc की ओर मुंह मोड़ना चाहती है.

Royal Enfield 650
Royal Enfield 650

यह भी पढ़े – Hero Motocorp कर रही है नई 125 सीसी बाइक की टेस्टिंग, टीवीएस रेडर को अब कोई पूछेगा भी नही

दोनों में बहुत समानता है

रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield) की क्लासिक 650 की यह मॉडल बिलकुल रॉयल एनफील्ड 350 से मिलती-जुलती है. देखने में बिलकुल Royal Enfield 350 के समान ही दिखती है. चलिए अब जानते है क्या होगी Royal Enfield 350 और Royal Enfield 650 में अंतर. साथ ही इसके आते ही Royal Enfield Hunter 350 की मार्केट से छुट्टी होने वाली है.

जानिये दोनों के इंजन के बारे में

रॉयल एनफील्ड(Royal Enfield) 350 की इंजन क्षमता 349 cc की है जबकि इसका 650 cc है वहीं 350 वाला बाइक 32 kmpl का माइलेज देता है और 650 वाला बाइक 23 kmpl का माइलेज देता है. 350 में गियर बॉक्स 5 Speed Manual है और 650 में गियर बॉक्स 6 Speed Manual है.

यह भी पढ़े – Honda unicorn 160: 160cc इंजन के साथ होंडा ने मार्केट में उतारा अपडेटेड बाइक, देगा 70kmpl का माइलेज

Royal Enfield 350 की वजन 195 kg है जबकि Royal Enfield 650 की वजन 213 kg है. 350 वाले बाइक की फ्यूल टैंक कैपिसिटी(Fuel Tank Capacity) 13 लीटर की है. और 650 वाले बाइक की तेल टंकी 13.7 लीटर की है. 350 वाला का सीट हाईट 805 mm है. और 650cc वाले बाइक का सीट हाईट 804 mm की है.

यह भी पढ़े – मार्केट में बहुत ही जल्द लॉन्च होने वाली है TVS का यह खतरनाक बाइक, माईलेज और फीचर्स में है TVS Apache RTR160 की बाप

Royal Enfield के कीमत और EMI प्राइस

दोस्तों Royal Enfield 350 की कीमत ₹ 1,93,080 रूपये है और EMI पर इसे ₹ 6,547 रूपये के मासिक क़िस्त पर आप आसानी से खरीद सकते है. वहीँ Royal Enfield Interceptor 650 की प्राइस ₹ 3,02,418 रूपये है और यह बाइक EMI पर मात्र ₹ 10,255 रूपये के मासिक क़िस्त पर इसे आप खरीद सकते है.

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.