Honda Activa 7G Price
Honda Activa 7G Price

Honda Activa 7G: सभी ऑटो मोटर कंपनी समय-समय पर अपने हिसाब से ग्राहकों के डिमांड के अनुसार मोटरसाइकिल स्कूटर लॉन्च करते रहती है. अभी बाज़ारों में Honda Activa की स्कूटर सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर में से एक स्कूटर है. बहुत जल्द कंपनी के द्वारा Honda Activa 7G के लॉन्च का एलान किया जा सकता है.

Honda Activa 7G
Honda Activa 7G

यह भी पढ़े – Hero के इस बाइक ने कंपनी को किया मालामाल, एक महीने में 3.4 लाख लोगों ने खरीदी

जानिये Honda Activa 7G की Engine क्षमता

Honda Activa 7G: दोस्तों होंडा कंपनी की यह स्कूटर आते ही मार्केट में तहलका मचाएगी बता दे की Honda Activa 7G की इंजन क्षमता(Engine Capacity) 124.8 cc की है. और यह स्कूटर साधारण रोड पर भी 50kmpl से अधिक का माइलेज देती है. सबसे अहम बात है की इसका वजन कम है यह स्कूटर काफी हल्का है इसका कुल वजन(Weight) 110 kg है.

Honda Activa 7G Price: दोस्तों कम वजन होने से इसे महिलाए लड़की भी आराम से चला सकती है. इसका तेल टंकी क्षमता(Fuel Tank Capacity) 11 लीटर की है. यह स्कूटर पेट्रोल इंजन में बाज़ारों में लॉन्च करेगी. वहीँ इस बाइक की शोरूम प्राइस मात्र Rs.79,000 रुपया है जो आम लोगों के बजट में बिलकुल फिट बैठता है.

यह भी पढ़े – TVS Raider को धुल चटाने मार्केट में आ गई बजाज की नई बाइक Bajaj Pulsar NS125 5वें गियर में पकड़ेगी 110kmph की स्पीड

जानिए कण लॉन्च होगी Honda Activa 7G स्कूटर

हलांकि अभी इस बाइक को लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो अगले साल यानी की साल 2024 में अप्रैल महीने में Honda Activa 7G को भारतीय बजारों में उतारा जा सकता है. और इस स्कूटर की सीधा टक्कर OLA S1, Jupiter तथा TVS iqube जैसे स्कूटर से होगी.

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.