Bajaj Pulsar NS125 price
Bajaj Pulsar NS125 price

TVS Raider को छक्के छुड़ाने के लिए मार्केट में नई बाइक आ चुकी है जिसकी स्पीड देख हर कोई दीवाना है. दरअसल बजाज कम्पनी ने एक नई बाइक मार्केट में पेश की है जिसका नाम Bajaj Pulsar NS125 है. और यह बाइक युवा वर्ग के लोग को अपने ओर काफी आकर्षित करती है.

Bajaj Pulsar NS125
Bajaj Pulsar NS125

Also Read: Honda Unicorn 160: बेहद कम कीमत में भारतीय बाज़ार में हुआ लॉन्च 60kmpl से अधिक का देती है माइलेज Splendor को नहीं पूछेगा लोग

Bajaj Pulsar NS125 की इंजन क्षमता

Bajaj Pulsar NS125: दरअसल यह बाइक काफी पावरफुल बाइक है और इसकी इंजन क्षमता(Engine Capacity) 124.45 cc की है. जबकि बजाज कम्पनी की यह बाइक Bajaj Pulsar NS125 11 Nm का Torque जेनरेट करती है. साथ ही दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है.

दोस्तों Bajaj Pulsar NS125 बाइक माइलेज भी बेहतर देती है यह बाइक कच्ची सड़क पर भी 70kmpl से अधिक की माइलेज देती है. दोनों टायर ट्यूबलेस है. जबकि मार्केट में इसके एक वेरिएंट भी है Bajaj Pulsar NS 125 STD बाइक जो कि 124.45 cc का इंजन क्षमता है. और इसका कीमत Rs.1,06,355 रूपये है.

Honda Unicorn 160 को धुल चटा देगी Bajaj Pulsar NS125

Bajaj Pulsar NS125 New Bike: दोस्तों एक्सपर्ट का मानना है की अब धीरे-धीरे मार्केट से Honda Unicorn 160 की बोलती बंद होने वाली है. वहीँ यह बाइक की पोपुलर होने की एक वजह यह भी है की यह आम लोगों के बजट में बिलकुल फिट बैठती है. Bajaj Pulsar NS125 की कीमत Rs.1.06 Lakh रूपये है.

Also Read: Bajaj Discover: 80kmpl का माइलेज देने वाला Bajaj Discover मात्र ₹21,000 में शोरूम में चल रही धमाका ऑफर

Bajaj Pulsar NS125 की कीमत और EMI प्राइस

साथ ही कम्पनी के द्वारा EMI का भी ऑप्शन दिया गया है. Rs. 3,621 रूपये के मासिक EMI पर आप इस बाइक को खरीद सकते है. चार खुबसूरत कलर में उपलब्ध है Bajaj Pulsar NS125 का यह बाइक Fiery Orange एवं Brunt Red तथा Pewter Grey और एक कलर है Beach Blue जो काफी लोकप्रिय है.

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.