E-Sprinto Amery: लॉन्च हुआ ई-स्प्रिंटों अमेरी इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स जानते ही खरीद लेंगे आप

E-Sprinto Amery:इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हर दिन कोई न कोई गाड़ी लॉन्च हो रहा है. इसी बीच ई-स्प्रिंटों अमेरी इलेक्ट्रिक स्कूटर किया गया है. दोस्तों अब ई-स्प्रिंटों अमेरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत भी सामने आ गई है. जो की इसकी शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये रखा गया है.
यह भी पढ़ें : Hero Xpulse 200 4v: रोड पर, बालू पर, खेत में, पहाड़ पर मक्खन की तरह चलता है हीरो की यह नई स्पोर्ट्स बाइक

E-Sprinto Amery
E-Sprinto Amery

लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-स्प्रिंटों अमेरी

E-Sprinto Amery Rivals:दोस्तों ई-स्प्रिंटों अमेरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की यह कीमत इंट्रोडक्ट्री है और पहली 100 बुकिंग के लिए है. दोस्तों इसे बुक करने के लिए आप अपने आस पास के ई-स्प्रिंटों डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते है. जो यह आप देश के किसी भी कोने से कर सकते है.

फीचर्स के मामले में है सबसे आगे

वही इस स्कूटर के रेंज की बात करे तो कंपनी का कहना है की ये 140 किलोमीटर तक की रेंज देता है. आपको बता दे की ई-स्प्रिंटों अमेरी इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट कंट्रोल लॉक जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. जिसमे 200 mm का इसका ग्राउंड क्लीयरेंस है.
यह भी पढ़ें : आ गया दुनिया की सबसे पावरफुल Electric Cycle सिंगल चार्ज में चलेगा 350Km, देखें फीचर्स

फुल चार्ज होने पर चलेगा 140 किमी

जबकि इस स्कूटर का कर्व वेट 98 किग्रा है. वही ई-स्प्रिंटों अमेरी इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 तक का वजन ले जा सकता है. और इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक भी दिया गया है. और इसमें 60V 50AH लिथियम आयन NMC बैटरी भी दिया गया है. जो एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किमी तक चलेगा.