Electric Cycle : दोस्तों बढ़ रहें पेट्रोल की कीमत को देखते है हुए हर आदमी चाहता है की उसके पास एक सिम्पल सा इलेक्ट्रिक वाहन हो जिससे वो कही भी आ जा सके. दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी Electric Cycle लेके आए है. जो कुछ दिन पहले ही लोंच हुआ है.
आपको बता दे की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Erik Buell ने अपने इलेक्ट्रिक दो Electric Cycle को मार्केट में लॉन्च किया है. और सबसे खास बात यह है की Erik Buell ने अपने दोनों Electric Cycle को Fluid-2 और Fluid-3 नाम दिया है. जो की देखने में बहुत ही अच्छा है.
अब आप यह भी जान ले की यह दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज वाली Electric Cycle हैं. जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. दोस्तों बताया जा रहा है की इस Electric Cycle में 7-स्पीड गियर दिया गया है. दोस्तों इसमें 2.3 इंच की एक स्क्रीन दी गई है.