Hero Xpulse 200 4v
Hero Xpulse 200 4v

Hero Xpulse 200 4v: अक्सर देश के लोग कहते है जब भी बाइक लो तो Hero MotoCorp की लो. हीरो की टू व्हीलर बाइक हमेशा से लॉन्ग लास्टिंग मोटरसाइकिल रही है. साल 2023 में Hero ने एक अद्भुत नई स्पोर्ट्स बाइक लांच किया है. जिसका नाम Hero Xpulse 200 4v है. इस बाइक की खासियत यह है की यह मोटरसाइकिल सभी जगह जैसे पहाड़ , खेत, रेत और उभर-खाबर रोड सभी पर स्मूथली चलती है.
यह भी पढ़े: आ गया दुनिया की सबसे पावरफुल Electric Cycle सिंगल चार्ज में चलेगा 350Km, देखें फीचर्स

Hero Xpulse 200 4v 2023 की खासियत.

यह शानदार बाइक एक BS6 phase2 मोटरसाइकिल है. यह बाइक 199.6 cc इंजन के साथ 40 KM प्रति लीटर का माइलेज देता है. Hero Xpulse 200 4v में कुल 5 गियर होते है. जो की आटोमेटिक नहीं होते है. इसके सीट की हाइट 825 mm जबकि 13 लीटर इंधन के बाद इसी इंधन वाली टंकी फुल हो जाती है.
यह भी पढ़े: टीवीएस ने मार्केट में लॉन्च किया रेडर का नया सिंगल सीट वेरिएंट, फीचर्स है एडवांस

Hero Xpulse 200 4v
Hero Xpulse 200 4v

यह भी पढ़े: एथर एनर्जी ने मार्केट में उतरा धाकर इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 146 किलोमीटर की रेंज, जाने फीचर्स

Hero Xpulse 200 4v 2023 के कितने वैरिएंट है.

युवाओ का पहला पसंद यह स्पोर्ट्स बाइक कुल 3 वैरिएंट में शोरूम में उपलब्ध है. पहला वैरिएंट Xpulse 200 4V Pro [2023] , दूसरा Xpulse 200 4V Standard [2022] और तीसरा Xpulse 200 4V Standard [2023] है. सभी वैरिएंट में डिस्क ब्रेक के साथ स्पोक वाली व्हील लगी हुई है.

Hero Xpulse 200 4v 2023 specification

स्पोर्टी लुक होने के कारण इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी अच्छा है. साथ ही सभी सरफेस पर चलने के लिए इसमे 199.6 cc का इंजन लगा हुआ है. उभर खाबर और पथरीले रास्ते पर चलने के लिए ब्रेक को और अच्छा बनाना चाहिए. डिस्क ब्रेक है लेकिन ये उप टू द मार्क नहीं है.

Hero Xpulse 200 4v 2023 top speed

115 Kmph की टॉप स्पीड के साथ Emission Standard BS6 दिया गया है. इसमे ब्रकिंग सिस्टम Braking System Single Channel ABS लगा है. यह Hero Xpulse 200 4v 2023 पुरे 5 साल या 70000 KM तक की वार्रेंटी के साथ आता है. डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडो मीटर इसके आकर्षक होने का कारण बन गया है.