UPSC Success Story:दोस्तों हर साल लाखो युवा संघ लोक सेवा आयोग जिसे ज्यादातर यूपीएससी परीक्षा के नाम से जानते है. जिसमे शामिल होते है. दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा में पास करना कोई आम बात नही है. इसके लिए परीक्षार्थी को दिन रात मेहनत करनी पड़ती है. तब जाकर वो सफलता पाते है.
यह भी पढ़ें: IPS Success Story: संसाधन की बहुत कमी थी, लेकिन जीतोड़ मेहनत किया और UPSC क्रैक करके 79वां लाया, फिर अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थी, इसबार 58वां लाकर बनी बड़ी अधिकारी

दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा में पास होने वाले कई ऐसे लोग होते है जो कोई दूसरा काम कर रहें होते है और साथ में इसकी तैयारी भी. जिसमे वो कड़ी मेहनत कर सफलता पा ही लेते है. दोस्तों आज के इस खबर में हम ऐसे शक्स के बारे में बात करने वाले है जो कई बार फेल हो कर पांचवे प्रयास में सफलता पाए थे.
यह भी पढ़ें: IAS Success Story: ससुराल वालों ने बहुत सताया, पिता भी हिम्मत हार चुके थे, फिर बेटी ने UPSC क्रैक कर पुरे जिले में पिता का मान बढाया, बोली अपने जिले को नंबर 1 बनाउंगी

आपको बता दे की आज हम जिस शक्स के बारे में बात करने वाले है उनका नाम रौशन कुमार है. जो साल 2014 और 2015 के संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में फेल हो गए थे. लेकिन रौशन कुमार ने कभी हार नही मानी थी. और कड़ी मेंहनत कर 2018 में UPSC परीक्षा को पास कर गए.
यह भी पढ़ें: IPS Success Story: 10वीं में फेल हो गए , घरवाले को लगा पढ़ने में बहुत कमजोर है, पता नहीं जीवन में क्या करेगा, फिर खुद के दम पर बना IPS
आपको बता दे की रौशन कुमार को संघ लोक सेवा आयोग में ऑल इंडिया 114 रैंक हासिल हुई. दोस्तों रौशन कुमार तीन साल नौकरी करने के बाद संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हो कर ऑफिसर बनने की ठानी थी. जिसको उन्होंने दिन रात मेहनत कर पूरा भी किया.
यह भी पढ़ें: UPSC Success Story: नेत्रहीन होने के कारण लोग मारते थे ताने, अब यूपीएससी में 48वां स्थान लाकर कर दी लोगो की बोलती बंद