दोस्तो आपने बहुत पे देखा होगा की कर्म ही पूजा लिखा हुआ है. लेकिन ऐसा बहुत ही कम लोग कर पाते है. दोस्तों मानव सेवा से बढ़कर कोई भी सेवा नही होती है. जैसा की आप सब जानते ही है की हमारे देश में माता पिता को भगवान का दर्जा दिया गया है.

जो की बिलकुल भी गलत नही है. ऐसा कहा जाता है की जो बच्चों को बचपन से ही शिक्षा देती है. वही असली गुरु होती है. जिनका स्थान सबसे ऊपर होता है. जो कोई भी नही ले सकता है. दोस्तों आज हम ऐसे शख्स के बारे में बात करने वाले है. जिनका काम बहुत ही सराहनीय है.

आपको बता दे की आज हम ऐसी शिक्षक के बारे में बात करने वाले है जिसे सुन कर आप भी तारीफ़ किए बिना रह नही पाएंगे. इस महान शिक्षक ने पुरे जिंदगी दूध बेचकर रिक्सा चलाकर हेडमास्टर बना और जब समय आया रिटायरमेंट का तो रितायरी में मिले 40 लाख रुपया गरीब बच्चों में बांट दिया.

दोस्तों हम जिस महान टीचर की बात कर रहें है उनका नाम विजय कुमार है. बताया जा रहा है की विजय कुमार का जन्म बहुत ही साधारण परिवार में हुआ है. सबसे खास बात यह है की विजय कुमार ने अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष कर यहा तक पहुंचे थे. जिनका इंसानियत देख आज सभी उनका सम्मान कर रहें है.
