AddText 02 28 07.39.54

कहते हैं कि बड़े-बड़े लोग मुश्किलों से निकल कर ही बनते हैं

इसी बात को चरितार्थ किया है यूपी के मिर्ज़ापुर के एक किसान के बेटे ने

नीरज मौर्य ने 50 किलोमीटर तक चलने वाली बैटरी वाली मोटरसाइकिल बनाई है

नीरज के पिता पेशे से किसान हैं और साथ में टायर पंचर ठीक करने का काम भी करते हैं

मीर्ज़ीपुर जिले के पंचशील डिग्री कालेज मवईकला से बीए के छात्र नीरज ने बैट्री चलने वाली इस मोटरसाइकिल को बहुत मेहनत के बाद बनाया है

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, नीरज को ये मोटरसाइकिल बनाने में लगभग एक महीना का समय लगा

मोटरसाइकिल तैयार होने के बाद उसेमें बैट्री लगाने के लिए उनके पास बिलकुल पैसे नहीं थे

जागरण को बताया गया कि बैट्री के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए नवरात्र में मूर्ति बनाकर पैसा जुटाया गया

इस बाइक की खासियत यह है कि एक बार में चार्ज होने पर यह 50 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर लेगी

मोटरसाइकिल में आगे जाने के साथ ही पीछे जाने के लिए भी गियर लगाया गया है

नीरज की इस उपलब्धि पर उसे बधाई देने छानबे विधायक राहुल प्रकाश कॉल उसके घर पहुंच गए

इस बाइक को बनाने में नीरज ने 30 हज़ार रुपये लगाए हैं

यह मोटरसाइकिल अन्य बाइक की तरह स्पीड पकड़ लेती है. नीरज ने दैनिक जागरण को बताया कि इसका दाम और भी कम हो सकता है बशर्ते सरकारी सब्सिडी मिल जाए

किसी भी प्रकार का तकनीकी कोर्स न करने के बाद भी नीरज की ऑटोमोबाइल में महारत से पिता भी बेटे पर गर्व करते हैं 

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.