blank1ssege

पटना का रूप रंग बदलने वाला है. बिहार की राजधानी पटना भी अब देश के बड़े शहर दिल्ली, बैंगलोर , हैदराबाद और चंडीगढ़ जैसा विकसित होने जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पटना स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में कई जगह फूटओवर ब्रिज बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए गए है. कही पर मल्टीलेवल पार्किंग बनेगा तो कही पहले से कार्यरत पुल का सौदर्यकरण किया जायेगा.

दो पहिया और तीन पहिया वाहनों की संख्या लगातार बढती जा रही है. ऐसे में पटना जैसे व्यस्त शहर के सड़को को पैदल पार करना आसान नहीं होता है. इसलिए लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कुल 9 जगहों स्थानों पर फूटओवर ब्रिज बनेंगे. ये ब्रिज PPP मोड (Public Private Partnership) में बनाए जायेंगे . ये फूटओवर ब्रिज गोला रोड मोड़, आरपीएस मोड़, चिड़ियाघर गेट नंबर 1, शेखपुरा मोड़ ,विद्युत भवन, विश्वेश्वरैया भवन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, भूतनाथ क्रॉसिंग, कुम्हरार क्रॉसिंग सड़क पर बनाए जायेंगे.

पटना में चार पहिया वाहन तो चक्रवृद्धि ब्याज के तरह बढ़ते जा रहे है. ऐसा में जगह-जगह ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. गाडी पार्किंग को लेकर वाहन मालिक अक्सर जूझते देखते जाते है. इसी से निपटने के लिए कुल 8 जगहों पर मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. यह मल्टीलेवल पार्किंग गांधी मैदान रोड, एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, स्टेशन रोड, बुद्धमार्ग, बेली राेड, बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड पर बनाए जायेंगे.