blank 1hhrre

त्योहार के समय में लोग भारी संख्या में एक जगह से दुसरे जगह आते-जाते है. बिहार , उत्तर प्रदेश , दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में तो ट्रेन की कमी होने लगती है. अचानक यात्रीयों की संख्या बढ़ने के कारण पटना-वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन अब बक्सर तक भी जाएगी. साथ ही पूर्व मध्य रेल ने 6 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है.

जानकारी के लिए आपको बता दूँ की पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है की दीपावली और छठ को लेकर 6 और ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. पटना-सिकदरांबाद, पटना-अहमदाबाद, मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर और पटना-वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल आदि ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.

Also read: पटना-गया-डोभी नेशनल हाइवे इस दिन होगा तैयार, विभाग ने दी खुशखबरी

Also read: बिहार में कुछ ही देर में होगी बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल, जाने…

6 जोड़ी जो स्पेशल चलाई जाएगी वो इस प्रकार है.

गाड़ी संख्या प्रारंभ स्टेशन अंतिम स्टेशन दिनांकखुलने का समय
01043लोकमान्य तिलक टर्मिनससमस्तीपुर20 से 30 अक्तूबरदोपहर 12:15 बजे
03281पटनासिकंदराबाद27 अक्तूबर से 10 नवंबर तकशाम 4:00 बजे
01032 मालदा टाउनछत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस19 व 26 अक्तूबर को12:20 बजे
03282 सिकंदराबादपटना29 अक्तूबर से 12 नवंबर तकदोपहर 3:25 बजे
01031छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनसमालदा टाउन17 व 24 अक्तूबरसुबह 11:05 बजे
09417 अहमदाबादपटना17 अक्तूबर से 28 नवंबर तकसुबह 09:10 बजे
09418 पटनाअहमदाबाद18 अक्तूबर से 29 नवंबर तकरात 11:45 बजे