blank 11uyu

बिहार सहित देश की सबसे इज्जतदार शिक्षण संसथान में पटना आईआईटी का नाम आता है. और क्यों न हो पटना आईआईटी में प्रत्येक वर्ष लगातार प्री-प्लेसमेंट ऑफर की संख्या बढती जा रही है. इस बार अधिकतम पैकेज 82 लाख का गया है. इस वर्ष 2022-2023 सत्र वाले छात्रों में कुल 61 का प्री-प्लेसमेंट अमेज़न, गूगल, फ्लिपकार्ट और सैमसंग जैसी दुनिया की मल्टीनेशनल कंपनीयों में हो गया है.

Also read: A better Chief Minister than Nitish…’. Enough is enough, BJP will no longer carry anyone on its shoulders.

आईआईटी पटना में प्री-प्लेसमेंट का प्रतिशत हर वर्ष बढ़ रहा है. बता दें की साल 2020-21 में कुल 17 विद्यार्थियों का प्री-प्लेसमेंट ऑफर हुआ था. वहीँ वर्ष 2021-2022 में यह संख्या बढ़कर 35 हो गई. फिर इस वर्ष 2022-2023 सत्र वाले छात्रों में 61 विद्यार्थीयों का प्लेसमेंट हुआ है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 74% अधिक छात्र को नौकरी ऑफर हुआ है.

पटना आईआईटी के ऑफर प्राप्त सभी छात्रों में अधिकतम सालाना पैकेज  82.05 लाख गया है. समर इंटर्नशिप के तौर पर कंपनी ये सैलरी ऑफर कर रही है. साथ ही बीटेक के एक विद्यार्थी को 61.05 लाख का पैकेज मिला है वही एक सॉफ्टवेर इंजिनियर को 57.75 लाख का पैकेज मिला है. सभी 61 विद्यार्थी को औसतन पैकेज 28.50 लाख रूपये है.

गूगल, अमेज़न , फ्लिपकार्ट, ब्लूमबर्ग जैसी बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी हर साल पटना आती है. आईआईटी से कई छात्रों को चयन करती है. और बीटेक की डिग्री खत्म होने से पहले ही जॉब ऑफर कर देती है. नेटफ्लिक्स , उबर , अमेरिकन एक्सप्रेस और सैमसंग जैसी 154 कंपनियों ने पटना आईआईटी में कुल 412 जॉब दिया है.