blank 11rh

बिहार सरकार अपने विधायकों को बहुत बड़ा तौहफा दिया है. बताया जा रहा है की बिहार के सभी विधायकों को सालाना 30 हज़ार यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. यानि 2500 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त मिलेगी. पहले इन विधायक को प्रति महीने 2000 यूनिट बिजली फ्री मिलती थी. लेकिन अब इसमे 500 यूनिट प्रति महीने इजाफा कर दिया गया है.

Also read: बिहार में 2025 तक बन जाएंगे 4 नए नेशनल हाईवे, दिल्ली आने जान में होगी आसानी

बिहार के मुख्यामंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमे बिजली के यूनिट बढ़ाने के साथ 16 अलग-अलग मुद्दों पर मुहर लगी. जिसमे एक अहम अजेंडा ये भी था की अब सभी विधायक और विधान परिषद् को सालाना 30 हज़ार यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इसी कड़ी के अन्य मुद्दों में 20 लाख बिहारी युवाओं को रोजगार देने पर भी मुहर लग गया है.

Also read: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटना और दरभंगा से नई दिल्ली चलेगी स्पेशल ट्रेन

इसके साथ ही बिहार में 6300 अमीन की खाली पड़े पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी. मेडिकल के क्षेत्र में नर्सिंग और फार्मेसी वाले विद्यार्थी के लिए भी कई अजेंडा पर विचार किया गया है. जिसमे फार्मेसी और नर्सिंग के छात्रों को 1500 रूपये छात्रवृति के तौर पर राशी दी जाएगी.

Also read: महाराष्ट्र-गुजरात से लेकर यूपी-बिहार तक…, इन रूट्स पर चला रहा लगभग 100 समर स्पेशल ट्रेनें

Also read: Indian Railways: इन रूट्स पर चला रहा साबरमती-पटना समेत कई स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट