blank 11esegwwf

भारतीय रेलवे ने एक खास तरह का आधुनिक इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का एसी कोच बनाया है. जिससे तृतीय एसी की सूरत ही बदल गई है. पटना से चलने वाली कुल 12 ट्रेनों में इसकी सुविधा दी गई. जिसके कारण इन ट्रेनों के एसी तृतीय श्रेणी में लगभग 8 प्रतिशत किराया कम लगेगा. यह एक प्रकार का सस्ता एसी कोच है. जिसमे सभी प्रकार की आधुनिक सुविधा दी गई है. इसमे बर्थ सूचक लाइट , ऊपर वाले सीट पर जाने के लिए सुगम सीढ़ी, पढने के लिए पर्सनल लाइट, खाने-पीने के लिए साफ-सुथरी टेबल जैसी आधुनिक सुविधा से लैस है.

पुराने वाले तृतीय श्रेणी एसी से इस किराया भी 8% कम होगा. अब बिहार के साधारण वयक्ति भी सुगम सफ़र का आनंद ले सकते है. आएये जानते है किस-किस ट्रेन में दी गई है इस सस्ते कोच की सेवा

ट्रेन संख्या 13237/13238 एवं 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस जो पटना से चलकर राजस्थान के कोटा जाती है. इस ट्रेन में पटना से चलने वाली ट्रेन में 24 सितंबर यह इकॉनमी एसी कोच लगेगा. जबकि कोटा चलने वाली में 25 सितंबर से यह सेवा दी जाएगी.

ट्रेन संख्या 12393/12394 जो पटना से दिल्ली जाती है , राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस . इस ट्रेन में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 27 सितंबर को यह सस्ता वाला इकॉनमी एसी तृतीय श्रेणी डब्बा लगेगा. साथ ही नई दिल्ली में 28 सितंबर को यह कोच लगेगा.

गाड़ी संख्या 22351/22352 जो पटना से बेंगलोर जाती है. पाटलिपुत्र-एसएमभीटी बेंगलुरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से चलने वाली गाडी में 23 सितंबर को यह डब्बा लगेगा , साथ ही डाउन रूट की ट्रेन में 26 सितंबर से यह डब्बा उपयोग में लाया जायेगा.

ट्रेन संख्या 22355/22356 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में 21 सितंबर से पाटलिपुत्र में लगेगा और चंडीगढ़ में 22 सितंबर से. गाडी संख्या 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन में 20 सितंबर को पटना में और 22 सितंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल में. आगे गाडी संख्या 12355/12356 पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस. इस ट्रेन में 27 सितंबर से पटना में लगेगा और 28 सितंबर को जम्मूतवी से यह सेवा शुरू की जाएगी.