बिहार में एक अजीब प्रकार की मछली मिली है. इस मछली के चार आंख है. बिहार में मिली इस मछली के पंख उड़ने वाले किसी हवाई जहाज से कम है. लोग इसे देख कर काफी हैरत में है. जिला पश्चिम चंपारण का एक गाँव है परसा बनचहरी. इस गाँव में हरहा नमक एक नदी बहती है. यहाँ कुछ मछुआरे नदी में मछली पकड़ रहे थे. इसी दौरान मछुआरे के जाम में यह अजीबोगरीब मछली फसी है.

बताया जाता है की इस मछली के चार आंख है , इसके पांच किसी एरोप्लेन जैसा है. यह मछली भारत में नहीं पाई जाती है. यह दक्षिण अमेरिका की है. अमेरिका में इसका एक अलग पहचान है. पता नहीं वहां से यह भारत कैसे आ गई है. साधारणतः लोग इसे घर के अन्दर एक्वेरियम में पलते है. जहाँ इसका आकर काफी छोटा होता है. लेकिन नदी में पाई जाने वाली मछली का आकर बढ़ गया है.
बिहार के पश्चिम चंपारण के हरहा नदी में मिली इस मछली का नाम प्लेकोस्टमस कैटफिश है. प्राकृतिक तौर पर यह मछली यहाँ के जल के संतुलन को बिगाड़ सकती है. इसका भोजन नदी में पाए जाने वाले जिवजंतु ही होते है. सम्बंधित विभाग डब्ल्यूटीआई और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने बिहार में इस मछली को देख कर चिंता जताई है.