बिहार के लगभग सभी शहर में सुबह और शाम के पीक ऑवर में लगभग सभी गली मोहल्ले में जाम की समस्या लगी ही रहती है. चाहे वो भागलपुर हो या मुजफ्फरपुर हो या फिर पटना ही क्यों न हो ऑफिस टाइम में जाम लगा रहता है. बिहार के लगभग 15 हजार 273 किमी सड़क पर जहाँ-जहाँ जाम लगता है उनको 1 लेन से दो लेन किया जायेगा. और जहाँ लेन बनाने के लिए जमीन नहीं है वहां शानदार फ्लाईओवर का निर्माण किया जायेगा.

बिहार के सभी जिला के मेन सड़क अगर सकरी है एक लेन की बनी है तो उन सभी का चौड़ीकरण किया जायेगा. सभी इंजिनियर को एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. जमीन अधिग्रहण करके उनको दो लेन का बनाया जायेगा. बिहार के सम्बंधित विभाग ने सभी जिला के इंजिनियर से रोड की रिपोर्ट बनाने को कहा है. जिला प्रसाशन को अतिक्रमण को हटाने को भी कहा गया है.
चौड़ीकरण के लिए जहाँ रोड के साइड में जमीन उपलब्ध नहीं है वहां पर शानदार फ्लाईओवर के निर्माण पर विचार होगा. ताकि एक ही सड़क पर यातायात के दवाब को कम किया जा सके. यह काम कई फेज में किया जायेगा. जिस रोड पर ज्यादा समस्या है उनका काम पहले किया जायेगा.