बिहार के सभी सरकारी ऑफिस के छत पर लगेंगे सोलर पावर प्लांट, होगी बिजली का उत्पादन

बिहार के सभी सरकारी भवनों के छत पर ग्रिड कनेक्टेड रूफ टाॅप सोलर पावर प्लांट लगने जा रहा है. यह कदम जल जीवन हरियाली अभी के तहत उठाया जा रहा है. बिहार सरकार के उर्जा विभाग ने इसकी कार्ययोजना बना ली है . मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने जिले के सभी विभाग के अफसरों को सरकारी भवन के छत पर सोलर प्लेट लगने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया है. सौर् उर्जा से उत्पन्न होने वाला बिजली उसी सरकारी दफ्तर के उपयोग में आयेगा.

सरकारी ऑफिस के छत सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए एक नोडल अधिकारी बनाया जायेगा. इस नोडल अधिकारी के देख रेख में ही सोलर प्लेट छत पर इनस्टॉल किये जायेंगे. बिजली उत्पादन होने उसी सरकारी ऑफिस में उस बिजली का उपयोग होगा. जरुरत से ज्यादा बिजली के उत्पादन होने पर अतिरिक्त बिजली सीधा नजदीकी पावर स्टेशन को दे दी जाएगी. पांच साल तक सभी सोलर प्लेट और बाकि यंत्रों का देख रेख इंस्टालेशन एजेंसी ही करेगी.

  • बिहार में इन सरकारी विभागों की छतों पर लगेंगे सोलर प्लांट
  • पंचायत सरकार भवन
  • केंद्रीय कारा
  • शिक्षा विभाग
  • कल्याण विभाग
  • कृषि विभाग
  • उद्योग विभाग
  • भवन निर्माण विभाग