apanabihar.com 115scscvsvs

बिहार के मुजफ्फरपुर से सगौली रेलवे ट्रैक को डबल लाइन किया जा रहा है. जिसके कारण इस रूट की सभी ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. सितम्बर के 12 तारीख से 14 तारीख तक पाटलिपुत्र से नरकटियागंज जाने वाली इंटरसिटी का मुजफ्फपुर तक ही परिचालन होगा. इसी ट्रेन की डाउन रूट की ट्रेन 15202 नरकटियागंज से पाटलिपुत्र जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की कुछ ट्रेनें मुजफ्फरपुर से ही खुलेगी.

Also read: Bihar Weather Today: बिहार के लोगो को गर्मी से मिलेगी राहत, इन छह जिलों में होगी बारिश

जब तक मुजफ्फरपुर सगौली रेल रूट पर काम चलता रहेगा तब तक इस रूट के कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया जायेगा. ज्यादातर ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज के बीच रद्द रहेगी. इस रूट में कुछ जगहों पर जैसे महवल से चकिया रेलखंड दोहरीकरण समय से पूरा कर लिया गया है. अब महवल-मेहसी-चकिया स्टेशनों पर सितम्बर 8 तारीख से 11 तारीख तक प्रीएनआई का काम होगा.

Also read: बिहार के रेल यात्रियों को तोहफा, दिल्ली से इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

  • सितम्बर 8 तारीख से 14 तारीख तक ट्रेन संख्या 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस जो नरकटियागंज से चलती है , पिपरा स्टेशन पर समाप्त हो जाएगी.
  • सितम्बर 8 तारीख से 15 तारीख तक ट्रेन संख्या 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल जो रक्सौल से चलती है , पिपरा स्टेशन पर समाप्त हो जाएगी.
  • सितम्बर 8 तारीख से 14 तारीख तक ट्रेन संख्या 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल जो नरकटियागंज से चलती है , जीवधारा स्टेशन पर समाप्त हो जाएगी.
  • सितम्बर 12 तारीख से 15 तारीख तक ट्रेन संख्या 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल जो नरकटियागंज से चलती है , पिपरा स्टेशन पर समाप्त हो जाएगी.
  • सितम्बर 12 तारीख से 14 तारीख तक ट्रेन संख्या 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी जो पाटलिपुत्र से चलती है , मुजफ्फरपुर स्टेशन पर समाप्त हो जाएगी.
  • सितम्बर 14 तारीख तक ट्रेन संख्या 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल जो रक्सौल से चलती है , पिपरा स्टेशन पर समाप्त हो जाएगी.

Also read: मुंबई से बिहार आने वालों के लिए अच्छी खबर, चलेगी 92 समर स्पेशल ट्रेन

Also read: बिहार के लाल ने किया कमाल बना IAS अफसर, पिता चलाते है दवा दुकान, जाने सफलता की कहानी