मुजफ्फपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने में खर्च होंगे 400करोड़, जाने कैसे बढ़ेगी यात्रियों की सुविधा

बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन का दोबारा विश्वस्तरीय निर्माण कराया जा रहा है. इसके तहत कई तरह के बदलाव हो रहें है. नए टर्मिनल, एलिवेटेड रोड, प्लेटफार्म विस्तार के साथ यात्री सुविधा के लिए कॉन कोर्स का निर्माण करीब 400 करोड़ की राशि से होना है. आरएलडीए के अधीन इसका निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है. इसका निर्माण बेगूसराय की एक निर्माण कंपनी करा रही है.

इसको लेकर निर्माण कंपनी के इंजीनियर ने बताया की किसी साइट पर निर्माण करने से पहले उसका सर्वे अनिवार्य होता है. यह रेलवे स्टेशन है. यहां यात्रियों को ध्यान में रखते हुए निर्माण करने की व्यवस्था करनी है. इसके लिए एक सर्वे टीम का गठन कर सर्वे का काम किया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक और प्लंब्रिंग विभाग का सर्वे पूरा कर लिया गया है. सिग्नल का सर्वे आगे होगा.

खास बात यह है की मालगोदाम के समीप पंपु पोखर के समीप निर्माण एजेंसी का बेस कैंप स्थापित होगा. जहां से पूरे निर्माण प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जाएगी.