aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 4

दोस्तों रेलवे एक ऐसी यातायात की साधन है जिसे हर लोग उपयोग करते है बता दे कि ट्रेन से पुरे देश में रोज लाखों लोग यात्रा करते है | भारतीय रेलवे का यात्रा बहुत ही सुविधाजनक और सुखमय माना जाता है. लेकिन इसी बीच खबर आ रही है की मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से जुड़ी कई ट्रेनें अगस्त माह में चार दिन अपने तय समय से एक से तीन घंटे तक विलंब से चलेंगी। गोरखपुर यार्ड में निर्माण कार्य को लेकर ट्रेनों की समय सारणी यह बदलाव किया गया है। 13, 18, 21 और 24 अगस्त को ट्रेनों का समय परिवर्तन किया गया है। अगर आप इन तिथियों को यात्रा पर निकलने वाले हैं तो आपके लिए यह खबर पढ़ना जरूरी है.

Also read: बिहार के लिए लोगो के लिए अच्छी खबर, इस जिले में बनेगी फोरलेन सड़क

  • 13 अगस्त को 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 165 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
    02569 दरभंगा- नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति क्लोन विशेष ट्रेन 90 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।
    19037 बांद्रा टर्मिनल- बरौनी अवध एक्सप्रेस 180 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।
  • 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 165 मिनट और 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 150 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।
  • 18 अगस्त
  • 18 अगस्त को 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस 50 मिनट, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 90 मिनट व 13020 काठगोदाम- हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 120 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।
  • 21 अगस्त
  • 21 अगस्त को 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस 132 मिनट, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति क्लोन विशेष ट्रेन 125 मिनट, 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 110 मिनट, 02563 बरौनी-नई दिल्ली वैशाली क्लोन 73 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।
  • 24 अगस्त
  • 24 अगस्त को 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 145 मिनट, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति क्लोन विशेष ट्रेन 70 मिनट, 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 130 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 13020 काठगोदाम- हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।

Also read: Train News: नई दिल्ली व पुणे के लिए इन शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

Also read: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, हावड़ा और मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी Summer Special Train

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.