बिहार : बहुत जल्द सवा दो लाख से अधिक शिक्षकों की होगी नियोजन इस दिन से शुरू होगी सातवें चरण की शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया

बिहार – सरकारी नौकरी के चाह रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है | खास कर शिक्षा विभाग में जी हाँ आपको बता दे कि बहुत जल्द सातवें चरण की नियुक्त प्रक्रिया के तहत करब सवा दो लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली होनी है | इसके लिए सितम्बर माह के अंतिम मैंने से आवेदन लिए जायेंगे |

शिक्षा विभाग की मन है कि सातवें चरण में छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर भर्ती की जायेगी. वहीँ शिक्षा मंत्री ने कहा कि सातवें चरण की शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को घोषित करने में बड़ी तकनीकी बाधा छठे चरण की प्रक्रिया का अभी तक चालू रहना है |

इस माह के अंत तक छठे चरण का शिक्षक नियोजन खत्म होने जा रहा है. जानकारों के मुताबिक इस बार छठे चरण की तुलना में सातवें चरण में शिक्षक रिक्तियां अधिक हो सकती हैं. छठे चरण में प्राथमिक और माध्यमिक मिला कर संयुक्त रूप से लगभग 1.23 लाख पद थे. इनमें प्राथमिक में 90700 रिक्तियां थीं. इनमें से करीब 44 हजार से अधिक पद रिक्त रह गये |