apanabihar.com1 47

बिहार में सरकारी नौकरी (Bihar Teacher Salary) की दूसरे राज्यों से कुछ ज्यादा ही क्रेज है। लोगों को ख्वाहिश होती है, नौकरी चाहे जैसी भी हो, सरकारी होनी चाहिए। इसके चक्कर में इंजीनियर भी फोर्थ ग्रेड इम्पलाई (Fourth Grade Employee) बनने के लिए फॉर्म भरते रहते हैं। इसी बीच बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा विभिन्न कोटि के 12771 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया है. खास बात यह है की अभ्यर्थियों से एक सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन की मांग की गयी है. स्वास्थ्य विभाग में जिन पदों पर स्थायी नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया गया है उसमें 10709 नियमित एएनएम का पद, नियमित 803 एक्स-रे-टेक्नीशियन का पद, नियमित 1096 ओटी असिस्टेंट का पद और नियमित 163 इसीजी टेक्नीशियन का पद शामिल हैं.

Also read: Bihar Weather Today: बिहार के लोगो को गर्मी से मिलेगी राहत, इन छह जिलों में होगी बारिश

एएनएम के 10709 पद

आपको बता दे की बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में स्थायी रूप से नियुक्त होने वाली एएनएम के 10709 पदों में अनारक्षित कोटि की 3539 पद हैं जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 868 पद, अनुसूचित जाति के लिए 2188 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 82 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 2403 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 1191 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 438 पद, स्वतंत्रता सेनानी नाती पोता के लिए 180 पद और दिव्यांग जनों के लिए 346 पद शामिल हैं.

Also read: बिहार में बनने जा रही सुरंग वाली फोर लेन सड़क, 5 किलोमीटर बनेगी सड़क

ओटी असिस्टेंट के 1096 पद

जानकारों की माने तो इसी तरह से ओटी असिस्टेंट के 1096 पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 426 पद, महिलाओं को 35 प्रतिशत सीधी भर्ती के लिए 148 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 106 पद, उस वर्ग की महिला के लिए 32 पद, एससी वर्ग के लिए 175 पद, एससी वर्ग की महिला के लिए 64 पद, एसटी वर्ग के लिए 12 पद, एसटी वर्ग की महिला के लिए तीन पद, इबीसी का 198 पद, इबीसी महिला का 72 पद, पिछड़ा वर्ग का 141 पद व पिछड़ा वर्ग की महिला का 42 पद, पिछड़े वर्ग की महिलाओं का 38 पद, स्वतंत्रता सेनानी कोटि के लोगों का 21 पद और दिव्यांग कोटि के लिए 42 पद शामिल है.

Also read: मुंबई से बिहार आने वालों के लिए अच्छी खबर, चलेगी 92 समर स्पेशल ट्रेन

Also read: बहुत ही खास है बिहार का ये रेलवे स्टेशन, यहां सिर्फ एक्सप्रेस ट्रेनों का होता है ठहराव

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.