अच्छी खबर : सोमवार को मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के लिए चलेगी पैसेंजर ट्रेन

बिहार में इन दिनों सावन को लेकर काफी भीर भार देखने को मिल रहा है. इसी बीच खबर आ रही है की मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के परिचालन के ऐलान के बाद आज यानी सोमवार गाड़ी पटरी पर दौड़ेगी। खास बात यह है की इस सवारी गाड़ी के चलने से काफी संख्या में यात्रियों को फायदा पहुंचेगा।

आपको बता दे की रेलवे के आदेश अनुसार, सोमवार से मुजफ्फरपुर जंक्शन से शाम 6.25 बजे समस्तीपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन चलेगी। जिसमे गाड़ी संख्या 05505 समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर सोमवार से समस्तीपुर से शाम 4.35 बजे खुलकर 6.05 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

बताया जा रहा है की गाड़ी संख्या 05506 मुजफ्फरपुर जंक्शन से शाम 6.25 बजे खुलकर 7.50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन नारायणपुर अनंत, सिलौत, सीहो, ढोली, दुबहां, विष्णुपुर बथुआ हाल्ट, पूसा व कर्पूरीग्राम होते हुए समस्तीपुर पहुंचेगी।