बिहार के लोग अब पानी के रास्ते भी जा सकेंगे वाराणसी बहुत जल्द राजधानी पटना से गंगा नदी के रस्ते चलेगी क्रूज जानिये क्या होगी रूट ?

बिहार के लोगों को मिलने वाला है बड़ा तोहफा जी हाँ इससे पहले आपके मन में कहीं घुमने का आगा ख्याल आता होगा तो आपके मन में सफ़र करने का तो आप यही सोचते होंगे ट्रेन, सड़क मार्ग और तीसरा हवाई मार्ग फ्लाइट से सफ़र करें लेकिन अब चौथा विकल्प भी आ गया है पानी के रास्ते जी हाँ दोस्तों अब बिहार के लोगों का सपना होगा साकार |

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना से वाराणसी के लिए गंगा नदी के रास्ते चलेगी डबल-डेकर क्रूज सफ़र होगा शानदार यह डबल डेकर क्रूज राजधानी पटना के गंगा घात से खुलेगी और वाराणसी तक जायेगी रास्ते में भी सभी छोटे-मोटे पर्यटक स्थल पर रूकेगी जिससे लोगों का सफ़र और भी शानदार होगा |

पर्यटन विभाग भी इसकी तैयारी जोर-शोर से कर रही है | वहीँ उम्मीद है लोगों का पानी के रास्ते क्रूज के द्वारा सफ़र करने का आनन्द बहुत जल्द मिलेगा दोस्तों दो जहाज राजधानी पटना के गंगा घाट से उत्तरप्रदेश वाराणसी के लिए चलाई जायेगी | एक बार में इस डबल-डेकर क्रूज में १२५ लोग आसानी से सफ़र कर सकते है |

आईये जानते है क्या होगी इसकी रूट ?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के राजधानी पटना के गंगा घाट से दो क्रूज खुलेगी और दोनों क्रूज एक ही रास्ते से उत्तरप्रदेश के वाराणसी तक जायेगी | वहीँ इसकी रूट की बात करें तो यह सबसे पहले गंगा घाट से खुलेगी उसके बाद दानापुर, मनेर, डोरीगंज, रिविलगंज, सुंदरपुर बराज, रूद्रपुर, बलिया, बक्सर, चौसा, जमनिया, गहमर, गाजीपुर, रजवारी होते वाराणसी जाएगा। इस बिच पुरे रास्ते में आपको बहुत पर्यटन स्थल मिलेंगे एतिहासिक जगह मिलेगी | वहीँ अगर समय की बात करें तो चौथा दिन आपको वाराणसी पंहुचा दिया जाएगा |