बिहार के इन जिलों से होकर गुजरेगी सिलीगुड़ी – गोरखपुर एक्सप्रेस वे बिहार से दिल्ली का सफ़र मात्र 6 घंटे में

बिहार के लोगों का राजधानी दिल्ली का सफर होगा सुहाना जी हाँ सिलीगुड़ी – गोरखपुर एक्सप्रेस वे का निर्माणकार्य शुरू कर दिया है | आपको बता दे कि इस एक्सप्रेस-वे की कुल लम्बाई करीब 519 किलोमीटर है | यह एक्सप्रेस-वे बिहार के कई जिले से होकर गुजरेंगे इक डीपीआर बनाने का काम मध्यप्रदेश के एजेंसी को दिया गया है | बताते चले की अभी सर्वे का काम चल रहा है जैसे ही सर्वे की काम संपन्न होती है भूमि अध्ग्रहं की काम शुरू की जायेगी |

दोस्तों यह एक्सप्रेस-वे लगभग 519 किलोमीटर लम्बा होगा जिसमे से 80 से अधिक किलोमीटर उत्तर प्रदेश में ही रहेगी और सबसे खास बात यह है कि यह एक्सप्रेस वे जायदातर सीधा ही होगी | इसका शुरुआत यूपी के गोरखपुर से होगी उसके बाद देवरिया व कुशीनगर जनपद जोड़ते हुए बिहार में इन करेगी |

बिहार के कौन-कौन से जिले से होकर गुजरेगी यह एक्सप्रेस-वे :

यह एक्सप्रेस वे का पूरा का पूरा हिस्सा ग्रीनफिल्ड होगा और यह एक्सप्रेस-वे बिहार के गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज से होकर गुजरेगी | लेकिन अभी इसमें सहरसा और मधेपुरा को भी जोड़ने की बात चल रही है |

जानिए कितन भूमि का होना है अधिग्रहण :

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 2,731 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. इस पर 25,162 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. 25 किमी पूर्वी चंपारण, 73 किमी पश्चिम चंपारण में , शिवहर में 16 किमी, सीतामढ़ी में 42 किमी, मुधबनी में 95 किमी, सुपैल में 32 किमी, अररिया में 49 किमी और किशनगंज से 63 किमी अधिग्रहण की संभावना है.