बिहार के इस जिले में सड़कों पर लगेगी 10 हजार स्ट्रीट लाइट जग-मग करेगा पूरा रोड जानिये

बिहार – दोस्तों अब दिल्ली के जैसे बिहार में भी आपको देखने को मिलेगा सड़कों पर स्ट्रीट लाइट चम्-चम् करेगा पूरा रोड कम होगी एक्सीडेंट, बिहार सरकार बिहार को बेहतर बिहार बनाने के लिए एक से एक योजना ला रही है | दरअसल अब बिहार सरकार राजधानी पटना में 10 हजार स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना बना रही है |

दोस्तों अभी सिर्फ राजधानी पटना में ८० हजार से अधिक लगी हुई है स्ट्रीट लाइट लेकिन उसके बाद भी कई ऐसे गली पोल है जहाँ पर रात को पूरा अँधेरा छाया रहता है | अब उसी अँधेरे को दूर करने के लिए एक बार फिर से 10 हजार और स्ट्रीट लाइट की मंजूरी मिल गई है |

स्ट्रीट लाइट तभी लग पाएगी जब पहले नगर निगन अपने पांच करोड़ बकाया रूपये जारी किया जाएगा वहीँ कम्पनी ने लाइट जारी करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है | इसके लिए विभाग ने एक नंबर भी जारी किया है जिस नंबर पर आप लाइट से जुड़े हुए मामले का शिकायत कर सकते है | 155304, 9264447449 और 18001803580 इन नंबर पर काल कर इसकी शिकायत की जा सकती है