बिहार में अगले तीन दिनों तक इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल

बिहार में इन दिनों बारिश के काले बदल मंडरा रहे है. बताया जा रहा है की बिहार के सभी जिलों में मौसम बदल रहा है. बारिश के साथ-साथ तेज हवा और गर्जन भी हो रही है. बता दे की मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा की बिहार के विभिन्न जिलों में 26, 27 और 28 जुलाई 2022 को मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है.

व्रजपात की भी संभावना

आपको बता दे की इसको लेकर मौसम विभाग अपने ताजा पूर्वानुमान में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना के साथ ही कई क्षेत्रो में वज्रपात होने को लेकर भी अलर्ट भी जारी किया है. खास बात यह है की विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह है, ताकि किसी तरह का गंभीर नुकसान न उठाना पड़े.

पटना में हल्की बारिश की संभावना

जानकारी के लिए बता दे की बिहार के वो जिले जहां हल्की वर्षा हो सकती है उनमें पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, सारण, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, अरवल, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण शामिल हैं. इन जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की वर्षा की संभावना है.