बिहार और उत्तरप्रदेश के बिच इस रूट पर बिछेगी एक और रैलवय लाइन इन जोलों को होंगे सबसे अधिक फायदा

बिहार के लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है बिहार के लोग को अब उत्तर प्रदेश जाना होगा और आसान क्यूंकि रेलवे बिछाने जा रही एक और रेलवे लाइन इस रेलवे लाइन के बिछ जाने से बिहार और उत्तरप्रदेश के कई जिलों को सीधे तौर पर फायदा पंहुचेगी | आईये जानते है पूरी डिटेल्स….

दरअसल यह यह लाइन को बिछाने के लिए एक सर्वे टीम को येयार किया गया और वह टीम निरीक्षण कर इस प्रस्ताव को आगे भेज दिया गया है | और उम्मीद है की बहुत जल्द डीपीआर बनके तैयार हो जाएगा | वहीँ अगर हम इसके रूट के बारे में बात करें तो…

यह यह रेलवे लाइन भोजपुर जिले के मसाढ़, धमार, उमरावगंज और धमवल होकर बक्सर जिले के नैनीजोर के पास गंगा नदी को पार करके उत्तर प्रदेश में काठही कृपालपुर हल्दी, सोहिलपुर होकर बलिया के पास छपरा-वाराणसी रेल लाइन में मिल जाएगी | और इसकी लम्बाई पर अगर ध्यान दिया जाए तो इसकी कुल लम्बाई २० किलोमीटर की बताई जा रही है | और यह 60 किलोमीटर के अन्दर में स्टेशन समेत 10 हाल्ट बनाने की बात सामने आ रही है |