बिहार के इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

बिहार में कुछ दिनों से बारिश होने का नाम नहीं ले रहा है बता दे कि जिस समय मानसून बिहार में प्रवेश किया था उसके एक दो दिन बाद बिहार के अलग-अलग हिस्से लगभग पुरे बिहार में बारिश शुरू हो गई थी | लेकिन अब बिहार में मॉनसून के रुकने से अधिकतर इलाकों में तपिश बढ़ गई है। गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। बता दे की मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. IMD ने इस अवधि में प्रदेश के लगभग हर जिले में मूसलाधार व कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में काफी कम बारिश हुई

आपको बता दे की इसको लेकर मौसम विभाग का कहना है की राजधानी पटना समेत बिहार भर में हवा के तेज प्रवाह के चलते बादल ज्यादा देर एक जगह पर नहीं ठहर पा रहे हैं. इस वजह से मानसून भी पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो पा रहे हैं. हालांकि शनिवार को पटना समेत सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, सुपौल, शेखपुरा व अन्य जिलों में हुई बारिश हुई थी. इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली

मानसून के दोबारा एक्टीव होने की संभावना

खास बात यह है की मौसम विभाग ने बिहार में 21 जुलाई के बाद से बारिश की रफ्तार कम होने की बात कही थी. बताया जा रहा है की इससे खेतीबारी से जुड़ी गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गई है. हालांकि, विभाग ने पूर्व में इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्‍य रहने की संभावना जताई है. बिहार में मौसम विभाग ने 28 जुलाई से दोबारा मॉनसून एक्टिव होने की संभावना जताई है