apanabihar.com 18

दोस्तों रेलवे एक ऐसी यातायात की साधन है जिसे हर लोग उपयोग करते है बता दे कि ट्रेन से पुरे देश में रोज लाखों लोग यात्रा करते है | भारतीय रेलवे का यात्रा बहुत ही सुविधाजनक और सुखमय माना जाता है. बता दे की ईस्‍टर्न व वेस्‍टर्न डेडीकेटिड फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ने का काम क‍िया जा रहा है. इसके लि‍ए दादरी यार्ड के रि-मॉडलिंग करने के ल‍िए नॉन इंटरलाकिंग कार्य क‍िए जाएंगे. खास बात यह है की इन सभी कामो के चलते ट्रेनों को अस्‍थाई रूप से रदद् रखने के अलावा रीशेड्यूल और मार्ग में रोक कर चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है. उत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक ईस्‍टर्न व वेस्‍टर्न डेडीकेटिड फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ने हेतु क‍िए जाने वाले कार्यों के चलते कई ट्रेनों की आवाजाही न‍िम्‍नानुसार प्रभाव‍ित रहेगी:-

  • रद्द रहने वाली ट्रेनें
    -दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04183/04184 टुण्‍डला-दिल्‍ली जं.-टुण्‍डला मेमू रदद् रहेगी.
  • -दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 02570 नई दिल्‍ली-दरभंगा स्‍पेशल रदद् रहेगी.
  • -दिनांक 23.07.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्‍ली स्‍पेशल रदद् रहेगी.
  • -दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12419/12420 लखनऊ-नई दिल्‍ली-लखनऊ गोमती एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.
  • ये ट्रेनें रहेंगी रीशेड्यलू
    -दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12398 नई दिल्‍ली-गया महाबोधि एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से प्रस्‍थान करेगी.
  • -दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12566 नई दिल्‍ली–दरभंगा बिहार सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से प्रस्‍थान करेगी.
  • -दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से प्रस्‍थान करेगी.
  • ट्रेनों को मार्ग में रोककर चलाना
    -दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12815 पुरी-आनंद विहार एक्‍सप्रेस को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
  • -दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्‍ली स्‍वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.