बिहार में 8388 करोड़ की लागत से बरौनी यूरिया कारखाना बनकर तैयार, जानें किस महीने शुरू होगा उत्पादन

8388 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ बिहार के इस जिले में शानदार यूरिया कारखाना एक दो महीने के अन्दर काम शुरू होने की उम्मीद दरअसल भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने इसके बारे में बताया कि बिहार के बरौनी में यूरिया की कारखाना स्थापित की गई है जिसे अगले महीने से उपयोग में लाया जा सकता है | साथ्न्ही उन्होंने ये भी बताया कि इसमें 8388 करोड़ रूपये की खर्च होनी है जो अभी तक इसका 75% रुपया खर्च हो चूका है |

दरअसल केन्मंद्त्रीरीय ने बताया कि पूरे देश में नैनो यूरिया के छह राज्यों में आठ स्थानों पर फैक्टरी स्थापित किए जा रहे हैं. यहां 48 करोड़ बोतल (500 मिलीलीटर) प्रतिवर्ष उत्पादन होगा. बिहार के बारे में पूछेजाने पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वर्तमान में बिहार में नैनो यूरिया प्लांट लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

वहीँ आपको बता दे कि बेगुसराय के वर्तमान सांसद एवं केंद्र में मंत्री गिरिराज सिंह ने इसकी समीक्षा भी की है | और पिछले समय का इसका उद्घाटन होना था लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाया तो इसका डेट आगे बढ़ा दिया गया है | अब उम्मिस है की इसे अगले महीने से शुरू किया जाएगा | बता दे कि इसके शुरू हो जाने से किसान को मिलेंगे अधिक लाभ यूरिया मिलेंगे सस्ते दरों पर |