बिहार में बहुत जल्द बनने लगेगी हवाई जहाज की इंधन बिहार के इस जिला से पूर्ति होगी पटना,दरभंगा व गया एअरपोर्ट को इंधन

दोस्तों अब बिहार में ही बनेगा हवाई जहाज का इंधन जी हाँ अब बिहार के बेगुसराय जिले के बरौनी के बरौनी रिफाइनरी से अगर सबकुछ सही सलामत रहा तो एक दो महीने के अन्दर ही यहाँ से बिहार के तीन मुख्य हवाईअड्डा राजधानी पटना के जय प्रकाश नारायण हवाईअड्डा ( Jai Prakash narayan Airport ) और दरभंगा तथा गया हवाईअड्डे के लिए यहाँ से इंधन सप्लाई की जायेगी |

दोस्तों इस प्रोजेक्ट पर पिछले पांच सालों से लगातार काम चल रही अब उम्मीद है इस साल में यहाँ से इंधन का सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर दी जायेगी | इंडियन ऑयल के वरीय अधिकारियों के मुताबिक़ एटीएफ के उत्पादन के लिए कंपनी के आरएंडडी डिवीजन द्वारा विकसित मेक इन इंडिया तकनीक का इस्तेमाल करने वाली पहली इकाई है | कहबर यह भी हैं कि अगर यहं से जरूरत पड़ने पर नेपाल को इंधन सप्लाई किया जाएगा |

वहीं, गुरूवार से 32 साल बाद पाइपलाइन से मोरीगांव और हल्दिया (पश्चिम बंगाल) से बरौनी रिफाइनरी में एटीएफ पहुंचने का काम शुरू हो गया है. मोरीगांव और हल्दिया से बरौनी रिफाइनरी तक इसके लिए अंडरग्राउंड पाइप बिछाया गया है. ईंधन को बरौनी रिफाइनरी में स्टॉक किया जायेगा. फिर टैंकर के जरिए पटना, दरभंगा और गया एयरपोर्ट सप्लाइ किया जायेगा |