बिहार के इन 10 से अधिक शहरों में शुरू होने वाले है विमान सेवा देखिये लिस्ट में आपके शहर के नाम है या नहीं?

बिहार को बेहतर बिहार बनाने के लिए सरकार कोई कसार नहीं छोड़ रही है | आपको बता दे कि इसके लिए अभी विशेष रूप से हवाई सेवा पर ध्यान दिया जा रहा है | ताकि पुरे बिहार में अधिक से अधिक हवाईअड्डे हो जिससे लोगों की समस्या कम हो और लोगों को हवाई मार्ग से कहीं सफ़र करने के लिए राजधानी पटना नहीं आना पड़े |

जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि अभी मुख्य रूप से बिहार में तीन ऐसे हवाईअड्डा है जो कि सुचारू रूप से चालू है जिसमे पहले नम्बर पर है राजधानी पटना में अवस्थित जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा (Jai prakash narayan airport) और दूसरा है दरभंगा एअरपोर्ट एवं आखिरी का तीसरा गया एअरपोर्ट है जिससे लोग अभी हवाई सफ़र का सुविधा ले पा रहे है |

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने झारखण्ड में देवघर हवाईअड्डे का उद्घाटन किया जिसके बाद से पुरे बिहार में एअरपोर्ट बनाने की मांग और तेज हो गई है | खबरों की माने तो बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई जिले के जिला अधिकारी शामिल हुए। बैठक में दरभंगा, पटना और गया के

साथ ही मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गोपालगंज, सोनपुर, भागलपुर, मुंगेर, रक्सौल और फारबिसगंज में एयरपोर्ट विकसित को लेकर निर्देश दिया गया। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को आदेश दिया कि जिन जिन जिलों में हवाई अड्डे निर्माण को लेकर योजना प्रस्तावित है, वहां भू अर्जन से लेकर शेष लंबित कामों को जल्द पूरा करें।