बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी 8388 करोड़ की लागत से बनकर इस जिले में बनकर तैयार हुआ यूरिया का कारखाना जानिये कब से होंगे शुरू

बिहारवासी के लिए बहुत ही अच्छी खबर है दरअसल बिहार के बरौनी में यूरिया खाद का कारखाना बनकर तैयार हो गया है | अब उम्मीद है कि बहित जल्द ही इसी साल में उसे सेवा में लाया जा सकेगा और काम चालू किया जाएगा | दोस्तों यह बात भाजपा के सांसद सुशील कुमार ने ने बताया है कि यह कारखाना लगभग बनकर तैयार हो गया है | और इसकी कुल लागत 8388 करोड़ है | इसमें अभी तक लगभग इसके 70 % से अधिक पैसे खर्च किये जा चुके है |

बता दे कि इसके निर्माण कार्य बहुत पहले से ही शुरू कर दिया गया था अब इसका ईवा में बहाल करने का तिथि 2022 अगस्त रखा गया है उम्मीद है कि अगस्त से इसमें खाद बनना शुरू हो जायेंगे | बता दे कि पिछला दो बार डेट फ़ैल हो गया है इसके बनकर तैयार होने का लक्ष्य मार्च 2021 में ही था |

लेकिन किसी कारणवश पूरा नहीं हो पाया तो अब इस तिथि को बढ़ाकर नवम्बर 2021 किया गया लेकिन ये भी डेट फ़ैल हो गया तब जाकर अब इसे अगस्त 2022 किया गया है अब उम्मीद है की अगस्त से यह पूर्णरूप से चालू हो जाएगा | दोस्तों आपको बता दे कि इसके चालू हो जाने से किसानों को होगा फायदा |