दोस्तों बिहर के लोगों का भी हुआ सपन साकार अप बिहारवासी भी अपने पुरें परिवार के साथ गंगा नदी के रास्ते जा सकेंगे वाराणसी जी हाँ आपको बता दे कि बिहार के लोगों के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है कि बहुत जल्द ही बिहार के राजधानी पटना से गंगा नदी के रास्ते गुजरेंगे डबल डेकर जहाज लोगों को मिलेगी सुविधा जा सकेंगे आसानी से वाराणसी जाने में मिलेगा गंगा नदी का मज़ा आपको जानकारी के लिए बता दूँ कि यह डबल डेकर जहाज पटना के गाँधी घाट से खोली जायेगी |
पर्यटन विभाग अपनी और से इसकी पूरी तैयारी लगभग कर ली है | लोगों को बहुत जल्द ही डबल डेकर जहाज से सफ़र करने का सुविधा मिलेगा | जब भी आपको पहले कहीं घुमने का मन में ख्याल आता होगा तो आप सोचते होंगे तिन चीज से ही हम सफ़र क्र पाते है जैसे पहला सड़क के रास्ते दूसरा रेल के रस्ते यानी कि ट्रेन एवं तीसरा हवाई मार्ग यानी की हवाई जहाज लेकिन आपको बता दे कि अब आपको पानी के राते भी सफ़र करने का बहुत जल्द मिलेगा |

एक जहाज में कितनी रहेगी सीटें?
वहीँ अगर हम इस डबल डेकर जहाज में सीट की बात करें कि एक जहाज में एक बार में कितने लोग सफ़र कर सकते है | तो आपको बता दे कि इस क्रूज़ में १२५ सीट की बात बताई गई है पटना के ही फ्लोटेक क्रूज कम्पनी ने इसका टेंडर लिया है | चलाने का कम्पनी ने बताया है कि हम बहुत जल्द इसका प्रस्ताव सरकार के भेज देंगे की इस क्रूज को अब पटना से वाराणसी के लिए चलाई जायेगी |

जानिये क्मीया होगी रूट?
डिया रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी पटना के गाँधी घाट से दो क्रूज खोले जायेंगे | वहीँ अगर हम इस दोनों क्रूज की रूट की बात करें तो दानापुर, मनेर, डोरीगंज, रिविलगंज, सुंदरपुर बराज, रूद्रपुर, बलिया, बक्सर, चौसा, जमनिया, गहमर, गाजीपुर, रजवारी होते वाराणसी जाएगा। इस रूट में लोगों को बहुत सारे इतिहासिक चीजों का दर्शन करने को भी मिलेगा लगभग चार दिन में आपको ये क्रूज वाराणसी पंहुचाएगा | लेकिन अभी किराया को लेकर कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है |