New Flight Service: राजधानी पटना, दरभंगा, गया के बाद बिहार के इस शहर से हवाई जहाज उड़ाने की तैयारी में सरकार जानिये क्या है प्लान?

दोस्तों बिहार के अलग-अलग शहरों हवाईअड्डा (Airport) बनाने की मांग तेज हो रही है | बता दे कि बीते दिन भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखण्ड में देवघर हवाईअड्डा (Devghar Airport) का अपने हाथों से उद्घाटन किया | उसके बाद से बिहार में भी एअरपोर्ट बनाने की मांग तेज हो गई है |

इसी बीच अब खबर आ रही है की बिहार के गोपालगंज स्थित सेबैया एअरपोर्ट को बहुत जल्द सेवा में बहाल किया जा सकता है | वहीँ आपको बता दे कि इस एअरपोर्ट के लिए वहां के स्थानीय सांसद ने भी लोकसभा के अन्दर इस बात को सबके समक्ष रखा था |

बिहार के गोपालगंज के सांसद अलोक कुमार सुमन ने दरअसल लोकसभा में इस बात को रखा और उन्होंने बताया कि ‘सेकेंड वर्ल्ड वार’ में यह एयरपोर्ट काफी मददगार साबित हुआ था | उन्होंने आगे बताते हुए बताया कि सेबैया एअरपोर्ट पर अभी भी दो लम्बा रन-वे है जिसे मरम्मत कर सेवा शुरू करने की जरूरत है | इससे कम खर्च में ही बहुत जल्द सेवा शुरू कर दी जायेगी |

सांसद ने आखिरी में बताया कि यहाँ काफी जमीन अतिक्रमण किया गया अहि जसी जल्द से मुक्त कराकर एअरपोर्ट के काम को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जाए | जिससे गोपालगंज के नागरिक का भी हवाई सफर करने का सपना साकार हो सांसद ने आगे कहा कि अभी गोपालगंज के लोगों को बहुत परेशानिया होती है |

क्योंकि यहाँ के लिए डायरेक्ट देश की राजधानी दिल्ली से कोई ट्रेन भी नहीं है | और जब लोगों को प्लेन पकड़ने की जरूरत होती है तो लोग यहाँ से तक़रीबन 150 किलोमीटर दूर जाकर फ्लाइट पकड़ते है | ऐसे में अगर गोपालगंज वाला हवाईअड्डा चालू हो जाती है तो यहाँ के लोगों के लिए बहुत सुविधा मिलेगी |