बिहार के मिथिला में राम-जानकी मार्ग का फोरलेन चौड़ाई में निर्माण होगा. इस सड़क की करीब 240 किमी लंबाई में से पहले चरण में सीवान से मशरक तक की सड़क को फोरलेन बनाने के लिए निर्माण एजेंसी के चयन के लिए एनएचएआइ ने टेंडर निकाल दिया है. खास बात यह है की इस चरण में करीब 50 किमी लंबाई में फोरलेन सड़क बनाने की अनुमानित लागत करीब 1027 करोड़ रुपये है. इसका निर्माण बरसात के बाद शुरू हो जायेगा. इसे 2024 में पूरा होने की संभावना है.
एक अलग मार्ग उपलब्ध होगा
जानकारों की माने तो करीब 240 किमी लंबाई में इस सड़क को बनने पर श्रद्धालुओं को एक ओर भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या जाने के लिए एक अलग मार्ग उपलब्ध होगा. दूसरी ओर आम नागरिकों को भी आवागमन में सहुलियत होगी. राम-जानकी मार्ग के सीवान से मशरख तक सड़क बनाने में कुल चार बाइपास का निर्माण किया जाना है.
यहां बनेगा बाइपास
आपको बता दे की इसमें सीवान बाइपास की लंबाई करीब 4.63 किमी, तरवारा बाइपास 7.38 किमी, बसंतपुर बाइपास 14.66 किमी और मशरख बाइपास 2.29 किमी शामिल हैं. इसके अलावा इस सड़क में एक बड़ा पुल, 14 छोटे पुल, 15 अंडरपास, एक आरओबी और दो ग्रेड सेपरेटर बनाये जायेंगे.