apanabihar.com 38

इस समय बिहार के रेल यात्रियों के लिए बहुत ही जरूरी खबर सामने आ रही है. बता दे की यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कटिहार-दिल्ली-कट‍िहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन (Katihar-Delhi Champaran Humsafar Express Train) के संचालन से द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और ब‍िहार के यात्र‍ियों का रेल आवागमन सुगम और आसान हो सकेगा. पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का संचलन कटिहार से 14 जुलाई, 2022 से प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार क‍िया जाएगा. वहीं, 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का संचलन दिल्ली से 15 जुलाई, 2022 से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को संशोधित समयानुसार निम्नवत किया जायेगा.

Also read: Bihar New Elevated Road: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, 3300 करोड़ में बनेंगी 2 फोरलेन सड़कें

आपको बता दे की ट्रेन संख्‍या 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 14 जुलाई, 2022 से प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को कटिहार से 07.50 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 08.39 बजे, खगड़िया से 10.30 बजे, समस्तीपुर से 11.55 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.55 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 14.03 बजे, बेतिया से 14.39 बजे, नरकटियागंज से 15.37 बजे, गोरखपुर से 20.50 बजे, सिद्धार्थनगर से 21.57 बजे, बलरामपुर से 22.43 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.25 बजे, लखनऊ से 04.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 06.10 बजे तथा अलीगढ़ जं. से 09.22 बजे छूटकर दिल्ली 11.45 बजे पहुंचेगी.

Also read: बिहार में 2025 तक बन जाएंगे 4 नए नेशनल हाईवे, दिल्ली आने जान में होगी आसानी

खास बात यह है की वापसी यात्रा में 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 15 जुलाई, 2022 से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 16.35 बजे प्रस्थान कर अलीगढ़ जं. से 18.10 बजे, कानपुर सेंट्रल से 21.45 बजे, लखनऊ से 23.20 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.50 बजे, बलरामपुर से 02.39 बजे, सिद्धार्थनगर से 04.04 बजे, गोरखपुर से 06.35 बजे, नरकटियागंज से 09.05 बजे, बेतिया से 09.34 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 10.08 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे, समस्तीपुर से 13.55 बजे, खगड़िया से 15.40 बजे तथा नवगछिया से 16.38 बजे छूटकर कटिहार 18.20 बजे पहुंचेगी.

Also read: Train News: नई दिल्ली व पुणे के लिए इन शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

Also read: Indian Railways: इन रूट्स पर चला रहा साबरमती-पटना समेत कई स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.