सोना के बाद अब बिहार में मिले निकिल, क्रोमियम और पोटाश के भंडार, इन जिलों में होगा खनन

बिहार में कुछ दिन पहले ही सोना मिलने की खबर आई थी. खास बात यह है की अब सरकार का दावा है कि जमुई सहित औरंगाबाद, नवादा और कई अन्य जिलों में बड़े पैमाने पर निकिल, पोटाश, क्रोमियम और सोना के भंडार मिले हैं, जिसका खनन जल्द शुरू होने वाला है. बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में कई महत्वपूर्ण तत्व के भंडार मिले हैं जिसका खनन जल्द ही कराया जाएगा.

आपको बता दे की खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा की औरंगाबाद में क्रोमियम, निकिल और पोटाश का उत्खनन किया जाएगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जल्द ही काम भी शुरू होने वाला है. तीन ब्लॉक पोटाश और एक ब्लॉक क्रोमियम निकिल का पाया गया है, वहीं जमुई के सोनो प्रखंड में सोना, औरंगाबाद में क्रोमियम के भंडार मिले हैं. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा जल्द ही इसका खनन शुरू हो जाएगा.

क्रोमियम सिल्वर

बताया जा रहा है की यह सफेद रंग की धातु होती है. इसमें हल्के नीले रंग की झलक होती है. यह कठोर और जंग रोधक धातु है जिसका इस्तेमाल हवाई जहाज और मोबाइल बनाने में भी किया जाता है.