यात्रीगण ध्‍यान दें: यूपी-बिहार की इन ट्रेनों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्र‍ियों को होगा ये फायदा

जैसा की हम सब जानते है की भारतीय रेलवे (Indian Railway) में करोड़ों की संख्या में यात्री डेली ट्रैवल करते हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे हर दिन नए प्रयास करता है. बता दे की उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से दादर और अहमदाबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों को लेकर बड़ा फैसला ल‍िया गया है. आपको बता दे की इस फैसले से इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्र‍ियों को साबरमती स्टेशन (Sabarmati Station) पर ठहराव की बड़ी सुव‍िधा म‍िलेगी. जोनल रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु खासकर दादर-बीकानेर-दादर प्रतिदिन व अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक रेलसेवाओं का साबरमती स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है.

वही उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार दादर-बीकानेर-दादर प्रतिदिन व अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद रेलसेवाएं 3 जुलाई से साबरमती स्टेशन पर 02 मिनट के ल‍िए ठहराव करेंगी जो क‍ि न‍िम्‍नानुसार लागू होगा:-

1. गाडी संख्या 14708, दादर-बीकानेर प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 03.07.22 से साबरमती स्टेशन पर 22.16 बजे आगमन एवं 22.18 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 03.07.22 से साबरमती स्टेशन पर 22.01 बजे आगमन एवं 22.03 बजे प्रस्थान करेगी.

2. गाडी संख्या 15270, अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 09.07.22 से साबरमती स्टेशन पर 17.48 बजे आगमन एवं 17.50 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 15269, मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 09.07.22 से साबरमती स्टेशन पर 07.13 बजे आगमन एवं 07.15 बजे प्रस्थान करेगी. अहम बात यह है क‍ि इन रेलसेवाओं को ठहराव प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा के बाद बढ़ाया भी जा सकता है.