अगले तीन घंटे में होगी बारिश, समस्तीपुर समेत इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मानसून सक्रिय होने के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। बता दे की बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार समस्तीपुर, वैशाली , मुजफ्फरपुर, पटना, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, दरभंगा जिले में मध्यम से भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक इन जिलों में मंगलवार शाम तक कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के आसपास के इलाकों में भी मौसम बदलने के आसार हैं।

30 जून तक भारी बारिश का अनुमान

खास बात यह है की मौसम विभाग ने बिहार के कुछ हिस्‍सों में 30 जून तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. इन क्षेत्रों के लोगों को अलर्ट रहने की भी सलाह दी गई है. वहीं, बिहार में अन्‍य जगहों पर सामान्‍य बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रबिहार में मानसून लगातार मजबूत हो रहा है और आने वाले समय में यह अन्‍य क्षेत्रों में प्रभावी होगा. ऐसे में अच्‍छी बारिश होने का अनुमान है.