apanabihar.com 38

बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह खबर बेहद ही जरूरी है. बता दे की पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, पटना-कोटा, पटना-हावड़ा एक्सप्रेस, पटना-बनारस जन शताब्दी, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी समेत पूर्व मध्य रेल से खुलने वाली 58 लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया है।जितने भी ट्रेन रद्द हुआ उससे यात्री को बहुत परेशानी का सामना करनी पड़ी लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ट्रेन को चालू किया जा रहा है |

Also read: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, बनेगा 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे

इसको लेकर रेलवे के वरीय अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेक की उपलब्धता होने पर दूसरी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें भी बुधवार से शुरू की जाएंगी। मंगलवार को ईसीआर के दानापुर मंडल से 24, धनबाद मंडल से 13, समस्तीपुर से 14, सोनपुर मंडल से 5 और डीडीयू रेल मंडल से 2 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया।

Also read: गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए मिलेगा कंफर्म बर्थ, रेलवे चलाएगी 220 स्पेशल ट्रेन

इन सभी ट्रेन को लाया गया है परिचालन में…

13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद, 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, 22670 पटना-एर्णाकुलम, 13237 पटना-कोटा, 15126 पटना-बनारस जनशताब्दी, 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, 22214 पटना-शालिमार दुरंतो, 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल को शुरू किया गया।

Also read: देश के कई शहरों से बिहार आना हुआ आसान, सरहिंद, आनंद विहार और सिकंदराबाद से चलेगी स्पेशल ट्रेनें

साथ ही 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी, 12365 पटना-रांची जनशताब्दी, 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, 12309 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली तेजस राजधानी, 12393 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति, 13288 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, 12352 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस, 13248 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस, 13242 राजेन्द्रनगर-बांका एक्सप्रेस।

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, मिला 3 हजार करोड़ के दो हाइवे प्रोजेक्ट की सौगात

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.